मंत्रियों के विभाग बटवारे के चलते बदला कैबिनेट बैठक का समय

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 6 दिनों बाद भी मंत्रियों में विभागों का बटवारा नहीं हो पाया है। विभाग वितरण में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्त आने पर हर काम हो जाएगा। कल कैबिनेट की बैठक है उससे पहले सब कुछ हो जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि कल गुरुवार को सभी मंत्रियों में विभागों का बटवारा हो जाएगा।

वहीं अब कल होने वाली बैठक का समय भी बदल दिया गया है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक का समय बदल कर शाम 5 बजे कर दिया गया है। माना जा रहा है कल मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रियों को दिन में विभागों की जिम्मेदारी सौंप सकते है जिसके बाद शाम को कैबनेट की बैठक होगी।

 

Also Read : मध्यप्रदेश में फिर लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश 


बतादें मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था कि एक दिन के वर्कआउट के बाद जल्दी ही विभागों का बटवारा करेंगे। विभाग बटवारे में हो रही देरी पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह सौदे की सरकार है, सौदे से ही मंत्रिमंडल बना है और अब सौदे से ही विभागों का बटवारा होगा। 

 

Also Read : हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले  सिफारिश करने वाली जेल अधीक्षक का हुआ तबादला 


वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विभागों के बटवारे में हो रही देरी पर कहा कि बहुत जल्दी विभागो का बंटवारा हो जाएगा। बीजेपी सबसे सलाह मशवरा कर के फैसला करती है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी कोई परिवार नही है, ये एक समूह है। बहुत जल्द सलाह लेकर मंत्रीमंडल के विभागों का बंटवारा हो जाएगा