भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कालेज में मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कालेज में संचालित अलग-अलग पाठयक्रमों में इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्ट, एग्रीकलचर, मास कम्युनिकेशन, फार्मेसी, पैरामेडिकल साइंस, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, कम्प्युटर एप्लीकेशन, कॉमर्स, लॉ, फिजिकल एजुकेशन, आयुर्वेद, मेडिकल साईंस एंड रिसर्च में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बताया कि हमारे ग्रुप के द्वारा संचालित पाठयक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। जिससे भविष्य में छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होने के साथ ही एलएनसीटी ग्रप ऑफ कालेज (यूनिवर्सिटी) का नाम भी प्रदेश से लेकर देश तक प्रसिद्ध हो। पिछले माह में ही हमारे ग्रुप में देश विदेश की बडी कंपनी 2020-21 बैच के छात्र- छात्राओं का कैम्पस सिलेक्शन के लिए आई इसमें प्रमुख रुप से विमवेयर, माइक्रोसाफ्ट, इंफोसिस, कॉग्निजट, परसिस्टेट, टीसीएस जैसी कंपनी के द्वारा 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं का 5.50 लाख से लेकर 19.50 के सालाना पैकेज पर चयन किया गया। विगत 29 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एलएनसीटी ग्रुप (यूनिवर्सीटी) ने प्रदेश ही नही देश में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान के रुप में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए संस्था के 7440777222, 7440777555, 74440777111 नंबरों पर एवं www.lnctu.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में सत्र 2021-22 के लिए सीमित सीटो पर प्रवेश प्रारंभ
- Published by Madhya Kesari
- Wed , 13 Oct 2021 07:45 AM IST
