भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मदिवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने भोपाल की नरेला विधानसभा से एक बार फिर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पर भरोसा जताया है और बतौर उम्मीदवार उन्हें फिर से मैदान में उतारा है। उधर टिकट की घोषणा होने के तुरंत बाद ही विश्वास सारंग सबसे पहले खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक और क्षेत्र के रहवासी भी वहां पहुंचे और फूल-माला व ढोल-नगाड़े बजा कर जमकर उनका स्वागत किया।
दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर पहुंचे मंत्री सारंग
बतादें मंत्री विश्वास सारंग की खेड़ापति श्री हनुमान जी में अटूट आस्था है। मंदिर के बाहर से ही मंत्री सारंग दंडवत प्रणाम करते हुए हनुमान जी के मंदिर तक पहुंचे। हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्होंने दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर का परिक्रमा भी लगाया और हनुमान जी की आरती की। मंत्री सारंग मंदिर प्रांगण में अकेले करीब आधे घंटे ध्यान आसन में बैठे। इस दौरान एक छोटी बच्ची अचानक उनके पास आई, जिसे देख उन्होंने बच्ची के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।
समर्थकों ने कांधे पर उठाया
वहीं मंदिर के बाहर निकलते ही सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक और रहवासियों ने मंत्री सारंग को अपने कांधे पर बैठा लिया और ढोल की ताल पर जम कर थिरके। मंत्री सारंग ने भी हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया। महिलाओं ने उनकी आरती उतार उन पर फूलों की वर्षा की। इसके बाद मंत्री पैदल ही क्षेत्र की जनता के बीच आशीर्वाद लेने निकल गए। समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाईयां दी।
प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : मंत्री सारंग
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं बहुत धन्यवाद देता हूं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को जिन्होंने एक बार फिर मुझे नरेला क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका दिया है। यह मेरे लिए बहुत ही प्रसन्नता की बात है, मैं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि, उम्मीद करता हूं कि नरेला की जनता एक बार फिर कमल खिलाएगी और प्रचंड बहुमत से यहां बीजेपी को जीत दिलाएगी। उन्होंने दावा किया है कि, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
खेड़ापति महाराज जी हमारे पालनहार : मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने कहा, खेड़ापति महाराज जी हमारे पालनहार है। उनकी कृपा और अनुकंपा से ही यह दुनिया चल रही है। उनके आदेश से ही चुनाव लड़ेंगे और उनके आदेश से ही चुनाव जीतेंगे। इसलिए सबसे पहले उनके दर पर आया हूं और उनकी चौखट पर माथा टेका है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो सनातन का विरोध करेगा वह मुह की खाएगा।
136 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
बतादें, बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही भाजपा ने अब तक कुल 136 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी।