दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में अब आप को 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी। IPL के आज दो नई टीमों का ऐलान किया गया है। यह दो नई टीम लखाऊ और अहमदाबाद की है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में लखनऊ की टीम और 5,166 करोड़ रुपए में CVC कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
यह दावेदार थे टीम खरीदने के लिए मैदान में
22 बिजनिस घरानों ने दो नई टीमें खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। बोली लगाने के लिए इन सभी ने डॉक्यूमेंट खरीदे थे। बोली लगाने वालों में हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, टोरेंट फार्मा, अडाणी ग्रुप, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, अरबिंदो फार्मा, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, रॉनी स्क्रूवाला, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल हुए।
अगले सीजन में 10 टीमें खेलेंगी
2 नई टीमों के शामिल होने के बाद IPL के अगले सीजन में 10 टीमें खेलेंगी और मैच की संख्या 60 से बढ़ कर 74 हो जाएगी। 2 टीमों के आने से 45 से 50 नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगी। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।