LNCT ग्रुप से 2162 छात्र छात्राओं का हुआ कैम्पस सिलेक्शन

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी ग्रुप में 2021-22 बैच के 2162 छात्र छात्राओं का सबसे बडा कैम्पस सिलेक्शन हुआ। जिसमें छात्रों का देश-विदेश की बडी कंपनियों में चयन हुआ। एलएनसीटी ग्रुप में कैम्पस सिलेक्शन के लिए देश विदेश से आने वाली बडी प्रमुख कंपनी वीमवेयर, कॉग्निजे, परसिस्टेट, इंफोसिस, विप्रो, डीक्ससी, एक्सेचर, ओरेकल, एसएपी, टेकसिस्टम, जियो, नियूजेन, जोश, व्येलुलेब, आरेकल, हेम्जावेयर, कैपजैमिनी, प्रापर्टी पिस्टल जैसी अलग- अलग कम्पनियों में 2162 छात्र-छात्राओं का चयन न्यूनतम 6.50 लाख से अधिकतम 19.50 लाख के वार्षिक पैकेज पर किया गया।

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.एन. चौकसे ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दी। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ अनुपम चौकसे ने अपने उद्बोधन में  कहा कि, "हमारे चयनित छात्र-छात्रायें देश से लेकर विदेश तक अपना एवं एलएनसीटी ग्रुप का नाम रोशन कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए में अपनी शुभकामनाएं देता हू।" कार्यक्रम में एलएनसीटी समूह के प्रशासनिक संचालक डॉ. अशोक राय, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एन के थापक, संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट संचालक अनुज गर्ग उपस्थित रहे।