नौकरियों को भी हुआ कोरोना, लॉक डाउन के कारण देश की बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत से अधिक

@VASU CHOUREY

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने भारत में बेरोजगारी पर अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। नौकरी के आंकड़ों और श्रम भागीदारी के शुरुआती अनुमानों के अनुसार पिछले सप्ताह ही बेरोजगारी दर 23 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। थिंक-टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की नवीनतम रिपोर्ट की मानें तो रोजगार की दर मार्च 2020 में सर्वकालिक निम्न स्तर 38.2 प्रतिशत तक गिर गई थी। 

इस तरह देश में कम हो रहे हैं रोजगार
मार्च 2020 में रोजगार दर घटकर 38.2 प्रतिशत के सर्वकालिक स्तर पर आ गई थी। जबकि जनवरी 2020 में गिरावट काफी कम थी। पिछले दो वर्षों  के बाद मार्च में गिरावट आई है। इसके अलावा, सीएमआईई ने यह भी बताया कि इस साल मार्च में श्रम भागीदारी दर 41.9 प्रतिशत थी, जबकि फरवरी में 42.6 प्रतिशत थी। इससे साफ है कि कि गिरावट लॉकडाउन से पहले भी हुई थी।

डेटा सोमवार 6 अप्रैल को जारी किया गया
हालांकि, सीएमआईई ने पिछले सप्ताह के बारे में बात करते हुए कहा कि बेरोजगारी की दर 23.8 प्रतिशत थी, जिसमें श्रमिक भागीदारी 9 प्रतिशत और रोजगार दर 30 प्रतिशत थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के साप्ताहिक ट्रैकर सर्वेक्षण पर आधारित आंकड़े अब दो सप्ताह तक स्थिर रहे हैं। 5 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह का नवीनतम डेटा सोमवार 6 अप्रैल को जारी किया गया था।