दुर्गाष्टमी पर बेटियों के लिए सीएम करेंगे बड़ा ऐलान, लाडली लक्ष्मी योजना का विस्तार संभव

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्गा अष्टमी या दुर्गा नवमी के मौके पर प्रदेश की बेटियों के हित संरक्षण को लेकर नया ऐलान करने वाले हैं। बेटियों की सुरक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के मद्देनजर यह ऐलान लाडली लक्ष्मी योजना में विस्तार के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री यूपीएससी के टॉपर्स का सम्मान भी करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने तैयारी शुरू कर दी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों को लखपति बनाने और उनके पढ़ाई का इंतजाम करने की व्यवस्था करने के साथ अब इसमें और बदलाव की तैयारी की है। इसको लेकर सीएम चौहान की शासन द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्यों के साथ सोमवार को ऑडियो बृज के जरिए चर्चा हुई है। इसमें यह बात सामने आई है कि लाडली लक्ष्मी योजना को विस्तार देते हुए बेटियों के भविष्य को लेकर सामने आए प्रस्तावों को योजना का रूप दिया जाएगा। इस पर सहमति बन गई है और इसके लिए एलान की तिथि 13 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी या उसके अगले दिन दुर्गा नवमी को हो सकती है। अधिकारियों को इसके लिए तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर सीएम चौहान ने यह भी तय किया है कि 12 या 13 अक्टूबर को यूपीएससी की परीक्षा में मध्य प्रदेश के टॉप करने वाले युवा प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा और यह ब्रिज में चर्चा के दौरान सरकार की योजनाओं को आमजन से सीधे जुड़ने को लेकर और भी बदलाव के सुझाव दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले माह घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में प्रदेश के कई युवाओं ने बाजी मारी है भोपाल की जागृति अवस्थी ने यूपीएससी में देश में दूसरा और वीडियो में पहला स्थान हासिल किया है।