भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने के कारण भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर प्रदेश के एक नेता ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे डाला है। इस बार ब्राह्मणों को लेकर बयान देने वाले नेता कांग्रेस से हैं जिन्होंने ब्राह्मणों को गाली देते हुए बीजेपी का चमचा बताया है। कांग्रेस नेता का ब्राह्मणों को अपशब्द कहते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा और ब्राह्मण समाज ने विरोध भी दर्ज कराते हुए संबंधित नेता पर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी पत्रिका पुष्टि नहीं करता है।
मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटूंगा : केके मिश्रा
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा अलीराजपुर कलेक्टर व एसपी को हटाए जाने को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान अनौपचारिक तरीके से बातचीत के दौरान केके मिश्रा ने ब्राह्मणों को गाली देते हुए उन्हें बीजेपी का चमचा बता दिया। इतना ही नहीं जब मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी ने उन्हें कैमरा चालू होने और बातचीत रिकॉर्ड होने के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि चलनो दो यार...। वीडियो वायरल होने के बाद भी केके मिश्रा अपने बयान पर कायम हैं उनका कहना है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और पीछे हटने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा है कि कुकर्मी यदि कोई भी हो किसी भी समाज का हो मैं इतना साहस रखता हूं कि उसके खिलाफ बोलूं।
भाजपा ने साधा निशाना
वहीं केके मिश्रा का ब्राह्मणों को गाली देते वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। भाजपा के मीडिया विभाग अध्यक्ष लोकेन्द्र पाराशर ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से केके मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पारासर ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आज जो बोला है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे संस्कार उस वीडियो को प्रसारित करने की इजाजत नहीं देते। केके मिश्रा को ब्राह्मण समाज से कान पकड़कर माफी मांगना चाहिए।
केके मिश्रा का बयान पर ब्राह्मण समाज ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि केके मिश्रा कौन होते है ब्राह्मणों को चरित्र प्रमाण पत्र देने वाले। pcc का सामने केके मिश्रा का पुतला जलाएंगे।