नरेला में कांग्रेस के मनोज शुक्ला पर है सबसे गंभीर आपराधिक मामले

नरेला में कांग्रेस के मनोज शुक्ला पर है सबसे गंभीर आपराधिक मामले

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल की नरेला विधानसभा की ही बात कर लें तो यहां कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला के खिलाफ भोपाल शहर के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा उनके परिवार के लोगों के ख़िलाफ़ भी गंभीर आपराधिक मामले हैं।

भोपाल। हर चुनाव में राजनीतिक दल दावा करते हैं कि वे साफ राजनीति करने और जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं, लेकिन जब चुनावों के दौरान टिकट देने की बात आती है तो वे दागी और अपराधी पेशेवर लोगों को उम्मीदवार बनाने में नहीं चूकते हैं। 


नरेला के मनोज शुक्ला पर सबसे गंभीर मामले

भोपाल की नरेला विधानसभा की ही बात कर लें तो यहां कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला के खिलाफ भोपाल शहर के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा उनके परिवार के लोगों के ख़िलाफ़ भी गंभीर आपराधिक मामले हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक महिला ने बताया कि मनोज शुक्ला ने गोवर्धन परिक्रमा करवाने के दौरान ट्रेन में शराब पी कर कुछ महिलाओं से बदसलूकी की गई थी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और पूरे नरेला क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस में काफी नेताओं का कहना है कि आखिरकार हाईकमान ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कैसे टिकट दे दिया? जबकि कई योग्य उम्मीदवार लाईन में थे।


भोपाल में तीन कांग्रेसी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

दरअसल भाजपा और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जो टिकट बांटे है उनमें से कुछ ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उसमें कुछ पर गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। भोपाल की 7 विधानसभा सीट की बात करें तो यहां के तीन उम्मीदवार पर अवैध शराब, बिना लाइसेंस के हथियार रखना, अवैध कब्जे और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरणों में मामले दर्ज है। यह तीनों ही उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के है। यह हम नहीं बल्कि स्वयं उम्मीदवारों द्वारा दिए गए एफिडेविट में इस बात की पुष्टि हुई है। 


आइए जानते है भोपाल की सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के किस उम्मीदवार पर कितने मामले दर्ज है


नरेला

मनोज शुक्ला

कांग्रेस के मनोज शुक्ला पर वर्तमान में थाने गंभीर मामलों में 9 प्रकरण दर्ज है। इसमें अवैध शराब का परिवहन, अवैध कब्जे, अड़ीबाजी, शासकीय कार्य मे बाधा डालना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा मनोज शुक्ल पर कई ऐसे आपराधिक मामले भी है जिनकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं है।


विश्वास सारंग

भाजपा के विश्वास सारंग पर कोई भी केस दर्ज नहीं है।


गोविंदपुरा

रविंद्र साहू (झूमर वाला)

कांग्रेस के रविंद्र साहू पर कोई भी केस दर्ज नहीं है।


कृष्णा गौर

भाजपा की कृष्णा गौर पर कोई भी केस दर्ज नहीं है


भोपाल दक्षिण-पश्चिन

पीसी शर्मा

कांग्रेस के पीसी शर्मा पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के अनेकों मामले दर्ज है। नगर निगम कर्मचारियों के साथ पीसी शर्मा ने की थी मारपीट। जेपी अस्पताल के सीएमओ के साथ दुर्व्यवहार करने के है आरोप। पीसी शर्मा ने नगर निगम के वाहनों को हाइजैक कर लिया था।


भगवानदास सबनानी

भाजपा के भगवानदास सबनानी ने अभी पर्चा नहीं भरा है।


हुजूर

नरेश ज्ञानचंदानी

कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी पर कोई भी केस दर्ज नहीं है


रामेश्वर शर्मा

भाजपा के रामेश्वर शर्मा पर कोई भी केस दर्ज नहीं है। सिंधी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा पर FIR दर्ज हो चुकी है।


भोपाल मध्य

आरिफ मसूद

कांग्रेस के आरिफ मसूद पर हत्या के प्रयास, बिना लाइसेंस के हथियार रखना और उपद्रव करने जैसे केस दर्ज है। मसूद पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत भी केस दर्ज हो चुके है। अवैध कब्जे के मामले में भी मसूद की कई शिकायतें है।


ध्रुव नारायण सिंह

भाजपा के ध्रुव नारायण सिंह पर वर्तमान में थाने में कोई भी केस दर्ज नहीं है। हालांकि ध्रुव नारायण सिंह का नाम आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या में आया था, बाद में उन्हें सीबीआई ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।


भोपाल उत्तर

आतिफ अकील

कांग्रेस के आतिफ अकील पर कोई भी केस दर्ज नहीं है।


आलोक शर्मा

भाजपा के आलोक शर्मा ने अभी नामांकन नहीं भरा है


बैरसिया

जयश्री हरिकिरण

कांग्रेस की जयश्री हरिकिरण ने अभी नामांकन नहीं भरा है 


विष्णु खत्री

भाजपा के विष्णु खत्री ने अभी नामांकन नहीं भरा है