भोपाल में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटो में दो गुना हुए केस

शेखर प्रताप सिंह


भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। भोपाल में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। सोमवार को शहर में संक्रमण का ग्राफ रविवार के मुक़ाबके दो गुना हो गया। राजधानी में रविवार को कोरोना के 4 मामले थे, जो सोमवार को बढ़ कर 8 हो गए। इससे पहले 6 अक्टूबर को भोपाल में 11 संक्रमित मिले थे। सोमवार को आए 8 नए मामलों के बाद अब शहर में ऐक्टिव केस बढ़ कर 32 हो गए है।

रविवार को शहर में कुल 5884 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमे से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को संक्रमण की दर 0.067% रही। बतादें, प्रति 100 सैम्पल की टेस्टिंग में पाए गए पॉज़िटिव रिज़ल्ट से संक्रमण प्रतिशत निकाला जाती है।

बीते 24 दिनों पर नजर डालें तो शहर में 12 बार 4 और उससे अधिक कोरोना मरीज मिले है। 22 अक्टूबर को राजधानी में 20 नए संक्रमित मिले थे। इसमें से 16 लोग संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर मिले थे। जो इंदौर-पटना एक्सप्रेस के यात्री थे, वहीं 4 अन्य जगह के थे।

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिले थे। भोपाल में सबसे अधिक 4 पॉजिटिव मिले थे। 2 मरीज इंदौर, 1-1 मरीज धार और जबलपुर में मिले। वहीं बीते 6 दिनों में 10 जिलों में 57 नए संक्रमित मिले है।