भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। भोपाल में करोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा जारी हैं। पिछले 24 घंटों में 11 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। लगातार बढ़ रहा संक्रमण अब डराने लगा है। पिछले 24 गांठों में जो 11 पॉजिटिव मरीज आए है उनमें से 7 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। सभी संक्रमित मरीज़ों में से कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मिली है, लेकिन कुछ लोगों की जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है।
संक्रमित मरीज़ों की जानकारी
बताया जा रहा है पॉज़िटिव मिले संक्रमितों में 17 वर्षीय एक युवती, 19, 21 और 25 वर्ष के तीन युवक शामिल हैं। बाक़ी सभी 3 मरीज़ 35 वर्ष से अधिक के हैं। यह सभी मरीज़ शहर के अलग-अलग हिस्से टीटी नगर, वर्धमान ग्रीन सिटी, पिपलानी, आनंद नगर, गौतम नगर, कल्पना नगर, अयोध्या और करोंद बाइपैस से मिले हैं।
अक्टूबर माह में करोना के आँकड़े
राजधानी भोपाल में अक्टूबर माह में अब तक कई बार 4 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को ही 8 पॉज़िटिव मामले सामने आए थे और अब लगातार दूसरे दिन ही 11 संक्रमित मरीज़ मिल चुके हैं। इसके पहले 6 अक्टूबर को भी 11 पॉज़िटिव केस सामने आए थे, जिस में 7 मरीज़ संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन पर मिले थे। कुल मिला कर अभी तक अक्टूबर महीने में 108 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से कल के 8 पॉज़िटिव केस मिला कर अब 36 ऐक्टिव केस हो चुके हैं।