MP में जारी है कोरोना का उतार चढ़ाव, पिछले 3 दिनों में मिले कोरोना के 26 नए मामले

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के संक्रमण (Infection) में उतार चढ़ाव जारी है। दशहरे (Dussehra) के दिन प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 106 हो गई है। पिछले 3 दिनों में प्रदेश में 26 नए संक्रमित सामने आए है। प्रदेश का रिकवरी रेट 98% से अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है। वहीं राजधानी भोपाल में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नए केसों में ट्रेवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है जो कि चिंता का विषय है। यही कारण है कि संक्रमण छोटे जिलों में भी फैलता जा रहा है। राजधानी में फिलहाल 47 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं। पिछले 3 दिनों में यहां 12 नए मामले सामने आए है।