भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित पहला एलएनसीटी कप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला सेंट पॉल स्कूल एवं सेंट् जार्ज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेंट् जार्ज स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 100 रन बनाए। सेंट् जार्ज की ओर से राम शर्मा ने 15 गेंदों में 18, वरुण दांगी ने 13 गेंदों में 16 एवं आयुष्मान शर्मा ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए।
सेंट् पॉल स्कूल की ओर से सार्थक ने 1 ओवर में 8 रन देकर 3 और अनुज यादव ने 2 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट् पॉल स्कूल ने निर्धारित लक्ष्य 9.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। अजुन यादव ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन और अर्नव ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए। इस प्रकार सेंट पॉल ने यह मुकाबला जीत 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सेंट् पॉल स्कूल के अजुन यादव रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला एमजीएम स्कूल और सेंट मोंट फोर्ट के बीच खेला गया। एमजीएम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन बनाए। विजय ने 32 गेंदों में 22 और पियूष ने 29 गेंदों में 21 रन बनाए। सेंट मोंट फोर्ट की और से मीत गौर और वर्तन्त ने 2-2 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट मोंट फोर्ट की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
एमजीएम की ओर से हर्ष गौतम ने 1 विकेट लिया।
इस प्रकार सेंट मोंट फोर्ट ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच सेंट मोंट फोर्ट स्कूल के वर्तन्त रहे। दोनों ही मैच के मैन ऑफ़ द मैच खिलाडियों को आज के मुख्य अतिथि एलएनसीटी स्कूल के प्रिंसीपल चेतन्य सक्सेना और मैनेजर शोभा चौकसे द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।