भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। भोपाल में डेंगू का आंकड़ा 500 के पार हो गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटो में 5 नए मरीज मिले है। पिछले 52 दिनों में यहां 395 नए मरीज मिले है। वहीं जनवरी से अगस्त 2021 तक 108 नए मरीज आए थे। इसके साथ ही यह आंकड़ा 503 पर पहुंच गया है। उधर पिछले कुछ दिनों में 10 ऐसे मरीज भी सामने आए है जिन्हें 1 महीने में दोबारा से डेंगू हुआ है। इसके साथ ही चिकनगुनिया के भी 4 नए मरीज मिले है।
अस्पतालों में लग रही भीड़
मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोगों को बुखार, सिर दर्द, सर्दी-जुकाम, मांसपेशियों में दर्द और खासी की शिकायतें हो रही है। यही कारण है कि अस्पताओं में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। एहतियात के तौर पर लोग डेंगू की जांच करवा रहें है और जांच में अधिकतर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है।
स्पॉट फाइन कर रहा निगम
डेंगू के कहर को रोकने और लोगों में जागरूकता आ सके इसके लिए भोपाल नगर निगम स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी कर रहा है। शहर में पिछले 24 घंटों में 32 जगह पर डेंगू के लार्वा मिलने के चलते 4300 रुपए का स्पॉट फाइन लगाया है। वहीं निगम द्वारा शहर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।