भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। पहले कोरोना (Corona) फिर ब्लैक और व्हाइट फंगस (Black And White Fungus) और फिर अब डेंगू (Dengu) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में डेंगू संक्रमण के मामले 500 के पार हो चुके है। अब तक यहां 523 लोग डेंगू की चपेट में आ गए है। बढ़ते मामलों ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
भोपाल में यहां सबसे अधिक मामले
भोपाल में सबसे अधिक डेंगू के मामले लालघाटी, बाग सेवनिया, बरखेड़ा पठानी, विजय नगर, हलालपुर, साकेत नगर, अमराई बस्ती और निजामुद्दीन कॉलोनी में सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अगस्त में डेंगू के 100 मरीज मिले थे, 286 मरीज सितंबर में और 137 मामले अक्टूबर में मिले थे। यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले है।
बच्चों हो रहे ज्यादा संक्रमित
चिंताजनक बात यह है कि डेंगू का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। वहीं भोपाल के अलावा अगर बात करें तो इंदौर और ग्वालियर में भी मामले तेजी से आ रहें है। ग्वालियर में आंकड़ा एक हजार के पार हो चुका है। पिछले 24 घंटों में यहां 100 डेंगू पॉज़िटिव मरीज मिले है, इनमें से 40 बच्चे है।
प्रशासन सावधानी बरतने की कर रहा अपील
वहीं इंदौर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 18 नए संक्रमित मिले है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से सजग रहें कि अपील की है। जगह-जगह कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव करवाया जा रहा है।