अपने ऊपर से खनिज और शराब माफिया का दाग मिटाने दिग्विजय सिंह देते है अनर्गल बयान

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा था कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा खनिज माफिया और शराब माफिया दिग्विजय सिंह है। उमंग सिंघार द्वारा लगाए इसी दाग को मिटाने के लिए दिग्विजय सिंह इस तरह का बयान दे रहे हैं।

राजनीतिक रोटी से रहे
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जीवन बेदाग रहा है। एक प्रचारक की तरह उन्होंने पूरा जीवन राष्ट्र के लिए दिया है। कांग्रेस के इस तरह के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। आम जनता और कार्यकर्ता वीडी शर्मा जी को अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने सिर्फ अपने दाग मिटाने के लिए ऐसा बयान दिया है। जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें कोई तथ्य नहीं है। ये सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने जैसा है।

दिग्विजय ने यह लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि मंगलवार को दिग्विजय सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रेत का अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है। खनिज मंत्री (ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह) के गृह जिले पन्ना में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि अवैध रेत खनन में जिला कलेक्टर, खनिज अधिकारी और भाजपा के कई नेता शामिल हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की भी अवैध रेत खनन मामले को लेकर सहमति की शिकायतें उनके पास आई हैं।

सचिन बिरला जमीन साफ कर चुके है
खंडवा में राजस्थान के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, राजस्थान के असंतुष्ट नेता से अच्छा था। मध्य प्रदेश के असंतुष्ट नेता उमंग सिंघार को बुला लेते। सचिन बिरला के कारण सचिन पायलट को बुलाया जा रहा है। लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला सचिन बिरला जमीन साफ कर चुके हैं।

कमल नाथ को पद का मोह छोड़ देना चाहिए
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और प्रभारियों को सेल्फिश न बनने की सीख दी है। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अप्रत्यक्ष रुप से ये कमलनाथ जी की ओर इशारा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो कमलनाथ, पार्टी अध्यक्ष बनेंगे तो कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष बनेंगे तो कमलनाथ। सारे पद कमलनाथ जी ही घेरकर बैठे हैं। अब सोनिया जी कह रही हैं पद का मोह छोड़ दो तो उन्हें अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात मान लेना चाहिए।

मिट्टी के दिए बनाने वालों नहीं किया जाएगा परेशान
वहीं, डॉ मिश्रा ने कहा, मैंने सभी एसपी, टीआई, एसओ को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिस वाला मिट्टी के दिए बनाने वाले कामगारों को बिना किसी वजह की परेशान नहीं करेगा। ये कामगार प्रधानमंत्री नरेंद्र जी की मुहिम लोकल-वोकल के तहत काम कर रहे हैं।