लॉस एंजेलिस, मध्य केसरी। ब्रिटिश अभिनेत्री जेसिका अलेक्जेंडर (Jessica Alexander) अब 1989 की एनिमेटेड क्लासिक फिल्म द लिटिल मरमेड (1989 Animated Classic Film The Little Mermaid) के लाइव-एक्शन रीमेक (Love Action Remake) में नजर आएंगी। डेडलाइन (Deadline) की रिपोर्ट के मुताबिक, अब अलेक्जेंडर उन मशहूर कलाकारों (Famous Artist) की सूची में शामिल हो गईं हैं, जो इसमें काम कर रहे हैं। इसमें एविल सी (Evil Sea) के रोल में मेलिस्सा मैक्कार्थी (Melissa McCarthy), किंग ट्राइटन (King Triton) के रूप में जेवियर बार्डेम (Javier Bardem) और एरियल (Aerial) के रूप में हाले बैली काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रॉब मार्शल (The Film Is Directed By Rob Marshall) ने किया है और इसे डेविड मैगी (David Maggie) ने लिखा है। इस फिल्म के गाने मूल फिल्म से ही लिए जाएंगे। इसके लिए म्यूजिक एलन मेंकेन और लिरिक्स लिन मैन्यूअल मिरांडा ने दिया है। बता दें कि अलेक्जेंडर फिल्म गेट इवन में निभाई गई भूमिका के लिए जानी जाती हैं। द लिटिल मरमेड के अलावा अलेक्जेंडर आगामी फिल्म ग्लासहाउस में भी दिखाई देंगी।
1989 की एनिमेटेड क्लासिक फिल्म द लिटिल मरमेड के रीमेक में काम करेंगी जेसिका अलेक्जेंडर
- Published by Madhya Kesari
- Wed , 03 Mar 2021 12:34 PM IST
