मध्य केसरी, हेल्थ डेस्क। गर्मियों में हर साल लोग वायरल का शिकार हो जाते है। पिछले 2 सालों से तो कोरोना ही कहर बरपा रहा है। ऐसे में इन बीमारियों से ठीक होने वाले व्यक्ति बहुत कमजोर हो जाते है। उनकी त्वचा की चमक की फीकी पड़ जाती है। लेकिन हम आप को एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे 5 से 7 दिनों में काफी हद तक आप की कमजोरी खत्म हो जाएगी और आप की त्वचा का खोया हुआ ग्लो भी वापास आजाएगा।
इन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता
कमजोरी दूर करने और ग्लोइंग स्किन पाने के आप को चीनी और नमक का घोल तैयार करना होगा। इसके लिए आप को एक गिलास पानी, दो चुटकी कला नामक और तीन चम्मच चीनी की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : लंबाई बढ़ाने के लिए अपने डाइट में आज ही शामिल करें ये चीजें
इस तरह बनाए घोल
सबसे पहले एक गिलास पानी को गरम होने के लिए रख दें।
इसमें 3 चम्मच चीनी डाल दें।
खौलते हुए पानी में अच्छी तरह चीनी घुलने के बाद गैस बंद कर दें।
पानी में 2 चुटकी कला नामक डाल कर अच्छे से मिला लें।
यह भी पढ़ें : गुप्त रोगियों के लिए यह है रामबाण
आप का चीनी और नमक का घोल तैयार है। चाय की इसका सेवन करें। रोजाना इसके सेवन से 5 से 7 दिनों में आप को इसका असर दिखने लगेगा।