राजधानी में दिलदहलाने वाली घटना, माँ ने एक साल की बच्ची का गला दबाकर उतारा मौत के घाट


Sunny Malviya

भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में दिलदहला लाने वाली घटना समाने आई है। यहां एक माँ ने अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची की मौत के बाद मां ने भी तीन मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला का नाम अर्चना यादव है

बैरागढ़ थाना टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि महिला और एक साल की बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। दोनो का मर्ग कायम कर लिया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आगे  उन्होंने कहा कि महिला का पति आईबीएम कंपनी में काम करता है दो महीने पहले ही अपने घर आया था। लॉक डाउन के वर्क फ्रॉम होम करता था। मामले को लेकर बैरागढ़ पुलिस जांच में जुटी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैं। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस मौके पर रहवासियों ,परिजन से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है।