Sunny Malviya
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के इंदौर और भोपाल में खासतौर पर कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1570 पार पहुंच गई है। वही प्रदेश में बढ़ते कोरोना का कहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों औऱ अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है ।
शिवराज ने इन मंत्रियों को सोपी यहां की जिम्मेदारी
- स्वास्थ्य और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कोरोना पर राज्य स्तरीय समन्वय की जिम्मेदारी सोपी।
- जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ श्रमिकों की देखभाल की जिम्मेदारी।
- कृषि मंत्री कमल पटेल को समर्थन मूल्य खरीदी की जिम्मेदारी।
- खाद्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को समर्थन मूल्य के भुगतान और खाद्य सामग्री की सप्लाई की जिम्मेदारी।
- आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह को पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ दिलाने की जिम्मेदारी दी।
डीजीपी ने कि गृहमंत्री नरोत्तम से मुलाकात
कोरोना संकटकाल में योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी के साथ पथराव करने की घटनाएं मध्यप्रदेश में लगातार सामने आ रही है। वही DGP विवेक जोहरी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पहुँचे। करीब आधे घंटे से ज्यादा नरोत्तम मिश्रा ओर DGP के बीच कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।