बलात्कार के आरोप में फंसे युवक की आत्महत्या का वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें

Hokam Dev Rajput
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना पुलिस की प्रताड़ना से  तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर आपबीती लोगों को बताई। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने मालावार थाना प्रभारी और एसआई को निलंबित कर दिया है। 

क्या है मामला 
मलावर थानांतर्गत 19 अप्रेल को एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस घटना को बाद में युवती के बयान  अनुसार बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया।  जिसमे 22 अप्रेल को एक युवक गोलू पिता कैलाश लववंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके बयान दर्ज किए एवं जेल भेज दिया। घटना के दूसरे दिन एक और युवक रामस्वरूप ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या कर ली ।  गुरूवार को इस आत्महत्या की सूचना एवं वीडियो वायरल की घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी।  घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा खुद मोके पर पहुंचे एवं थानाप्रभारी समेत सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। 

इस तरह हुआ खुलासा 
19 अप्रैल को थाना मलावर में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया था उसके बाद उसके एक साथी रामस्वरूप को भी शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन वह दोषी नहीं था। लेकिन फिर भी पुलिस ने दबाव बनाया कि उसे भी जेल भेज देंगे अगर उसे बचना है तो 5 लाख लाकर दे दे उसका नाम नहीं आएगा। आधी रकम पहले दे दी गयी और आधी रकम देते समय इसकी रिकॉर्डिंग मृतक ने कर ली। जब एएसआई शर्मा को पता चला तो उन्होंने मोबाइल छीन कर वहां रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी वहीं रामस्वरूप को धमकियां दी उसके बाद मृतक ने बीती रात्रि 9:00 बजे आत्महत्या कर ली जब इसकी खबर कांग्रेस के दिग्गज नेता रामचंद्र दांगी को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह गुर्जर मलावर व एएसआई शर्मा के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। 
 
 

क्या कहा युवक  ने वायरल वीडियों में 
मृतक रामस्वरूप ने अपनी भाषा में वीडियो रिकार्ड किया और वायरल किया 
गोलू का बलात्कार में नाम आया तब मेरा क्यों नहीं आया, गोलू ने उस लडक़ी के बारे में बहन कहा था और मेरी गाडी ले गया था। इतने में खांकरा वालों ने उसका पीछा दाब लिया और उसको पकडक़र गिरफ्तार कर लिया। गोलू ने भी कुछ नहीं किया।  मेरे घर वालों कुछ दिक्कत देने का काम नहीं है मेरी मर्जी से कर रहा हूँ यह काम ,  और मेरे भाई सुखी रहे बीईओ साहब, देवसिंह सरपंच साहब, मलावर वाले शर्मा वन स्टार ने मिलकर मेरे से पांच लाख रुपए ले लिए और पांच लाख रुपए लेने की और मांग कर रहे है। इन तीनो आदमी को मेरी जमीन मेरी, मेरी भैंस बेच कर पांच लाख रुपए दे चूका हूँ , मेरी बुलेट गाडी भी बेच दी, मेरा 28 हजार रुपए का मोबाइल शर्मा वन स्टार ने रख लिया।  अब मेरे मरने के बाद मेरे पिताजी के अकाउंट में यह लोग एक करोड़ रुपए डाल दे तो बच सकते है । मेरी मोदी सरकार से यही अपील है । 

 
इनका कहना है 
वायरल वीडियों को आधार मानकर थानाप्रभारी एवं सउनि को निलंबित कर दिया गया है । आगे मामले की जांच में जो भी आएगा उस आधार पर कार्रवाई होगी। दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 
            -प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक राजगढ़