मध्यप्रदेश में 3 मई के बाद यहां और बढ़ सकता है लॉकडाउन


Sanju Suryawanshi
भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाया गया लॉकडाउन पार्ट-2 3 मई को खत्म होने जा रहा है। लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार 3 मई के बाद भी इन जिलों में लॉकडाउन को जारी रख सकती है। मध्यप्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए है कि भोपाल, इंदौर, खरगौन और उज्जैन में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी राह सकता है। यह चार प्रदेश के ऐसे जिले है जहां सबसे ज्यादा संक्रमण फैल रहा है। हालांकि इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला 30 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। 
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में अभी और संक्रमितों की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा इंदौर के संक्रमण में अभी एक उछाल और आ सकता है। ऐसे में इंदौर सहित भोपाल, खरगौन और उज्जैन में वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहें है। 
लॉकडाउन के नौंवे दिन गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 161 नए मामले आए जिसमे भोपाल 20 पॉजिटिव मिले, इंदौर में गुरुवार देर रात 84 नए मामले सामने आए, खरगौन में 10 और उज्जैन में पहली बार एक दिन में 35 नए मामले सामने आए। उज्जैन में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 76 हो गया है। ऐसे में इन जिलों में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार 30 अप्रैल के बाद इन जिलों के लिए कठोर कदम उठा सकती है। 

इंदौर में संक्रमितों की संख्या 1000 पार
मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 1771 लोग संक्रमित हो चुके है। प्रदेश में सबसे संक्रमित शहर इंदौर है। यहां कोरोना का आंकड़ा एक हज़ार के पार हो चुका है। गुरुवार देर रात यहां 84 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही इन्दौर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1029 हो गया है। गुरुवार को इंदौर में 428 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमे से 84 संक्रमित निकले। इंदौर में अब तक 55 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
 
अब तक 31 हज़ार टेस्ट हुए
मध्यप्रदेश में करीबन साढ़े सात करोड़ की जनसंख्या है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 40 दिनों में 7.5 करोड़ में से सिर्फ 31078 लोगों के ही टेस्ट किए गए है। जबकि 8 हज़ार 414 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।