Lockdown 2.0 : छतरपुर जिले में लगा साप्ताहिक बाजार, पुलिस रही मौके से नदारद, देखें वीडियो

Yadvendra Singh Parmaar
छत्तरपुर। महाराजा छत्रसाल का गढ़ कहे जाने बाले बुंदेलखंड में अब covid 19 ने दस्तक दे दी ,बुंदेलखंड के सागर में अभी तक 5 मरीज पॉजिटिव तो वही टीकमगढ़ में 2 मरीज पॉजिटिव मिल चुके है। लेकिन सागर एवं टीकमगढ़ का बॉर्डर जिला छतरपुर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है जो कि जनमानस के लिए राहत भरी खबर है। लेकिन लॉक डाउन 2.0 के बाद शिवराज सरकार द्वारा ग्रीन जोन के जिलों को कुछ छूट दी गई जो कि लोगो के लिए प्राणघातक साबित हो सकती है। क्योंकि छूट मिलने से न तो सोशल डिस्टेन्स और न ही  बाहर निकलने पर सावधानी बरती जा रही है। वहीं छूट मिलने के बाद प्रशाशनिक अमला भी अब कुम्भकर्णीय नींद में सो सा गया है| 
छतरपुर प्रशासन द्वारा जहाँ तमाम दावे किए जा रहे है कोविड 19 को लेकर लेकिन बड़ामलहरा में आज साप्ताहिक बाजार लगाया गया। बाजार में न तो सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। वही कोविड 19 कि सावधानियों को लेकर जिम्मेदारी पुलिस भी मौके से नदारद मालूम हुई ।
जहाँ मोदी सरकार इस पर विजय पाना चाहती है वही शिवराज सरकार का छतरपुर जिला प्रशासन और सरकार की नीतियों पर कालिख पोतने में लगा हुआ है। क्योंकि सरकार द्वारा साप्ताहिक बाजार की किसी भी प्रकार की अनुमति नही दी गई है। हालात पर अंकुश नही लगाया गया तो यह बाजार छतरपुर जिले की खुशी को मातम में बदल सकता है। क्योंकि बाजारों में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा आये दिनों लापरवाही बरती जा रही है।