एलएनसिटी यूनिवर्सिटी में नेशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित सभागार में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को नेशनल फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें पूरे देश से लगभग 400 फिजियोथैरेपिस्ट एवं फिजियोथैरेपी स्टूडेंट्स ने भाग लिया।  

कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राज्यों से विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा लॉन्ग कोविड-19 रिहैबिलिटेशन से संबंधित व्याख्यान दिये गए। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर संजीव झा ने लॉन्ग कोविड-19 में मैनुअल फिजियोथेरेपी के लाभ एवं उपचार के बारे में बताया एवं इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अली ईरानी ने फिजियो थेरेपी के माध्यम से फेफड़ों को मजबूत करने एवं कोरोना से बचाव में फिजियोथेरेपी का महत्व को समझाया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी के विषय पर इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम, केरन पोलार्ड तथा आंद्रे रसैल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ दीपक सूर्य ने स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी में नए आयाम एवं स्पोर्ट्स में फिजियोथेरेपी के बढते महत्व पर व्याख्यान दिया।

फिजियोथेरेपी जगत में मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर हर्ष राजदीप, पलमोनरी विभाग के एचओडी डॉ रतन वैश, क्रिटिकल केयर एवं पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉ रूपेश जैन, ऑर्थोपेडिशियन डॉक्टर सौरव साहू एवं जबलपुर से आए हुए डॉक्टर अभिषेक चढ़ार ने व्याख्यान दिए। प्रदेश के कई फिजियोथैरेपी कॉलेज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, रिसर्च पेपर क्विज कंपटीशन आदि में हिस्सा लिया। एलएनसीटी फिजियोथेरेपी कॉलेज के होनहार छात्र रोहन नंदेड़कर ने रिसर्च मॉडल प्रस्तुत किये। कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 के दौरान विशिष्ट सेवा देने वाले फिजियोथेरेपिस्ट को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फिजियोथैरेपी विभाग अध्यक्ष डॉ. जगदीश जायसवाल द्वारा की गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉ अशोक वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अभिजीत देशमुख उपस्थित रहे। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक गणों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान की। इस आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री जेएन चोकसे, यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर श्री अनुपम चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र गुप्ता, वाइस चांसलर डॉक्टर एनके थापक एवं रजिस्ट्रार डॉक्टर आरके चौरसिया ने फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस के सफलतम आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी।