CORONA UPDATE INDIA:देश में कोरोनो पीड़ितों की संख्या 23 हजार के पार 718 ने गंवाई जान, 4749 ठीक हुए

@VASU CHOUREY
 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ताजा आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 23 हजार 77 तक पहुंच गई है। इनमें से 4749 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 718 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तामिलनाडु जैसे बड़े और अहम राज्यों में कोरोना के कारण हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।

इन राज्यों मे कोहराम मचा रहा कोरोना
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ो में महाराष्ट्र 5,652 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।  महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से 269 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के 2,248 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 48 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इन बड़े राज्यों में हालात अधिक चिंताजनक
तमिलनाडु में 1629 कोरोना पॉजिटिव हैं और 18 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई है। राजस्थान में 1,890 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 27 मरीज कोरोना का शिकार हुए हैं। मध्यप्रदेश में 1695 मामले सामने आए हैं, यहां कोरोना से 81 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में 1,509 कोविड ​​-19 मामले हैं। केरल में, 438 लोगों को कोरोना वायरस के लिए संक्रमित पाया गया है।