पंचायत दिवस पर पीएम मोदी ने पंचायतों को किया संबोधित, बोले कोरोना ने आत्म निर्भरता सिखाई

@SUNNY MALVIYA

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल के बीच प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर की पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया। दरअसल, 24 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह दिवस लॉकडाउन के करण पंचायती राज दिवस नहीं मनाया गया है।

पीएम मोदी ने सभी पंचायत सदस्यों को पंचायत दिवस की शुभकामनाएं दी और बेहतर काम के लिए सम्मानित की गई ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी जुटाने का भी आग्रह किया। 

कोरोना संकट में काम करने का तरीका बदल गया है
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी के काम करने के तरीकों को बदल दिया है, पहले हम लोग किसी कार्यक्रम में रूबरू आमने-सामने और बातें करते थे लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। देश भर के लाखों सरपंच पंचायत सदस्य साथ जुड़े हुए हैं मैं आप सबका स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

स्वमित्व योजना का कैसे मिलेगा फायदा
कोरोना संकट के बीच गांव वालों ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया। गांव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि 'दो गज दूरी' का संदेश दिया, जिसने कमाल कर दिया है। पीएम मोदी बोले कि 5-6 साल पहले देश की सिर्फ 100 पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ी थी, लेकिन आज सवा लाख पंचायतों तक ये सुविधा पहुंच गई है। जिन वेबसाइट को शुरू किया गया है, उसके जरिए गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आएगी।

कोरोना ने सिखाया आत्मनिर्भर बनाना होगा
कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है। में इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है।