अब आज से बूस्टर डोज लगवाने के लिए चुकाने होंगे 400 रुपए

अब आज से बूस्टर डोज लगवाने के लिए चुकाने होंगे 400 रुपए

स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश में अब बूस्टर डोज लगवाने के लिए आज यानी शनिवार से 400 रुपए चुकाने होंगे। निशुल्क बूस्टर डोज का अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक ही था। अभी तक भोपाल में महज 3.60 लाख लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है, जबकि टारगेट 22 लाख लोगों का रखा गया था।

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने का निशुल्क अभियान शुक्रवार से खत्म हो गया। अब शनिवार से बूस्टर डोज लगाने के लिए 400 रुपए खर्च करने होंगे। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 30 सितंबर तक निशुल्क बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया था।


हालांकि स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में महज 3.60 लाख लोगों को ही अब तक बूस्टर डोज लगाया जा सका है, जबकि टारगेट 22 लाख लोगों को लगाने का रखा गया था। हालांकि अभियान के आखिरी दिन सेंटरों पर भीड़ नजर आई। आम दिनों के मुकाबले शुक्रवार को तीन गुणा टीके लगाए गए। विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम 7:00 बजे तक शहर में 4257 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए।


डर के चलते लोगों ने नहीं लगवाए बूस्टर डोज

महा अभियान के दौरान लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके पीछे कोरोना संक्रमण खत्म होने के साथ ही डर भी बड़ा कारण रहा। लोगों को डर था कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद तमाम तरह की दिक्कतें हो रही है। वही सोशल मीडिया पर भी बूस्टर डोज के प्रति नकारात्मक प्रचार के कारण लोग इससे दूर रहे। आखरी दिन बीयू स्थित सेंटर पर टीका लगवाने पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स ने आशंका जताई कि इससे दिल की समस्या तो नहीं होगी। आशंका दूर होने के बाद टीका लगवाया। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि यह सब अफवाह हैम बूस्टर डोज पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है।


राजधानी में टीकाकरण

पहला डोज : 23.66 लाख

दूसरा डोज : 21.81 लाख

बूस्टर डोज : 3.60 लाख