मुंबई। सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का नया अंदाज सामने आया है। इसमें वह बेटे अर्जुन को नए हेयर स्टाइल देते नजर आ रहे हैं। सचिन ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है सचिन को बल्लेबाजी की काबिलियत के लिए मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है। वहीं अर्जुन मुख्य तौर पर गेंदबाज है, वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अंडर-19 क्रिकेट में मिडिल ओवर में बैटिंग भी करते हैं। लॉक डाउन के चलते बाकी खेलों की तरह क्रिकेट भी बंद है पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस मौके का फायदा सचिन ने भी उठाया और बेटे अर्जुन का हेयर कट किया। उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा "पिता के तौर पर आपको सब करना पड़ता है उनके साथ जिम करना होता है खेल खेलना हो या फिर उनके बाल काटने हो" सचिन ने अर्जुन को हेयर स्टाइल के बाद हैंडसम बताया साथी बेटी सारा तेंदुलकर को अपना सलून असिस्टेंट बताया
सचिन ने दिया बेटे अर्जुन को नया हेयर स्टाइल, कहां पिता को सब करना पड़ता है
- Published by Madhya Kesari
- Wed , 20 May 2020 06:29 AM IST
