आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फिसली टीम इंडिया

Rahul Garhwal 
मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में नई वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया है । अक्टूबर 2016 के बाद से भारत पहले स्थान पर काबिज था, लेकिन अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गया है । टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है, वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (115) और तीसरे स्थान पर भारत (114) है ।

क्यों हुआ टेस्ट रैंकिंग में फेर-बदल ?
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग से 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इसलिए वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ा फेर-बदल हुआ है । दरअसल भारत ने 2016-17 में 12 टेस्ट जीते थे और सिर्फ एक ही टेस्ट मैच गंवाया था । भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं । इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के साथ-साथ दक्षिण के हाथों भी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था । नई वर्ल्ड रैंकिंग में 2019 से अब तक के मैचों की पूरी और पिछले 2 साल के मैचों की 50 फीसदी रेटिंग शामिल की गई हैं ।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग
रैंकिंग  टीम  रेटिंग 
1 ऑस्ट्रेलिया  116
2 न्यूजीलैंड  115
3 भारत  114
4 इंग्लैंड  105
5 श्रीलंका  91
6 दक्षिण अफ्रीका  90
7 पाकिस्तान  86
8 वेस्टइंडीज  79
9 अफगानिस्तान  57
10 बांग्लादेश  55

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अब भी नंबर-1
भारत भले ही वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया हो, लेकिन आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंक के साथ नंबर-1 बना हुआ है । टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 9 में से 7 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं दो मैच में भारत को हार मिली थी । ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, तो वहीं न्यूजीलैंड 180 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है ।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप
टीम  मैच  जित  हार  ड्रा  पॉइंट्स 
भारत  09 07 02 00 360
ऑस्ट्रेलिया  10 07 02 01 296
इंग्लैंड  07 03 04 00 180
नूजीलैंड  09 05 03 01 146
द. अफ्रीका  05 02 02 01 140


वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड का दबदबा
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर कायम है । भारत 119 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं 116 अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर बनीं हुई है । 2016-17 के रिकॉर्ड हटाने के बाद इंग्लैंड ने भारत से 6 की जगह 8 अंक की बढ़त ले ली है । इंग्लैंड 127 अंक के साथ नंबर-1 बना हुआ है ।

आईसीसी वनडे रैंकिंग
रैंकिंग  टीम  रेटिंग 
1 इंग्लैंड  127
2 भारत  119
3 नूजीलैंड  116
4 द. अफ्रीका  108
5 आस्ट्रिलया  107
6 पकिस्तान  102
7 बंगलादेश  88
8 श्रीलंका  85
9 वेस्टइंडीज  76
10 अफगानिस्तान  55


टी-20 रैंकिंग में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सिर ताज
आईसीसी की वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है, उसके 278 अंक हैं । 2011 के बाद से टी-20 रैंकिंग शुरू की गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया कभी भी पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाया था । पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में पहला स्थान हासिल किया था, 27 महीने तक नंबर-1 रहने के बाद पाकिस्तान 260 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक गया है । इंग्लैंड 268 अंक के साथ दूसरे और भारत 266 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है ।

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग
रैंकिंग  टीम  रेटिंग 
1 ऑस्ट्रेलिया  278
2 इंग्लैंड  268
3 भारत  266
4 पाकिस्तान  260
5 द. अफ्रीका  258
6 नूजीलैंड  242
7 श्रीलंका  230
8 बांग्लादेश  229
9 वेस्टइंडीज  229
10 अफगानिस्तान  228


वनडे में दूसरे और टी-20 में चौथे स्थान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम
आईसीसी की महिला वनडे क्रिकेट रैंकिंग में भारत 125 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । ऑस्ट्रेलिया 152 अंक के साथ शीर्ष पर है, वहीं इंग्लैंड 123 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है । इसके साथ ही महिला टी-20 क्रिकेट रैंकिंग में भारत 265 अंक के साथ चौथे स्थान पर है । ऑस्ट्रेलिया 291अंक के साथ पहले नंबर पर है । 278 अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे और 271 अंक के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है ।

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग
रैंकिंग  टीम  रेटिंग 
1 ऑस्ट्रेलिया  152
2 भारत  125
3 इंग्लैंड  123
4 नूजीलैंड  103
5 द. अफ्रीका  101



आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 
रैंकिंग  टीम  रेटिंग 
1 ऑस्ट्रलिया  291
2 इंग्लैंड  278
3 नूजीलैंड  271
4 भारत  265
5 द. अफ्रीका  246