दुबई, मध्य केसरी डेस्क। क्रिकेट जगत की वर्तमान पीढ़ी के कुछ दिग्गज सितारों से सजी टीम इंडिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में आज रविवार को दुबई में होने वाले महामुकाबले में कुछ अनजान चेहरों वाली पाकिस्तान टीम को फिर से चारों खाने चित करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तो की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती है। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने होती है तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है।
भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2016 में कोलकाता में हुआ था। तब टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 5 मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीते, जो मेंटर के तौर पर इस वर्ल्ड कप में कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए यहां है। धोनी की उपस्थिति ही बाबर आजम और उनके साथियों का सिरदर्द बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। फिर भी यह एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार रहता है। आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इसमें से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं, तो प्रशंसकों की भावनाएं इस से जुड़ी होती है। लेकिन T20 ऐसा प्रारूप है जिसमें किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती है।
टॉस बनेगा बॉस
इस बार वर्ल्ड कप में टॉस का काफी अहम रोल रहने वाला है। दरअसल इस वक्त यूएई में मौसम का मिजाज बदल रहा है। गर्मी कम पड़ रही है और शाम को ओस गिरने से मैदान के हालात थोड़े बदल रहे हैं। साल 2020 में आईपीएल के मुकाबले के पहले हाफ में ज्यादा गर्मी थी, तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर 77 फ़ीसदी मैचों में जीत मिली थी। लेकिन दूसरे हाफ में 77 फीसदी मैच में चेंज करने पर टीमों को जीत मिली।
भारत का मजबूत पक्ष
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय सबसे ताकतवर टीम मानी जा रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर पिछले मैचों के सहारे आगे बढ़ने या किसी तरह के दबाव में आने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार काफी मजबूती देंगे। रविचंद्र अश्विन और राहुल चाहर स्पिन विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे
पाकिस्तान भी कम नहीं
शाहीन अफरीदी, रिजवान, हॉर्स रऊफ और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों से सजी पाकिस्तान टीम भी कम नहीं है। यह सभी भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप से जुड़ा मिथक तोड़ने की कोशिश करेंगे। कप्तान बाबर आजम तीनों प्रारूप में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज भी भारत से बदला लेने के लिए बेताब होंगे।
कप्तानों का कहना है
भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि, पाकिस्तान की टीम हमेशा से मजबूत रही है और उसके पास काफी टैलेंट है। उनके प्लेयर भी गेम को कभी भी चेंज कर सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के सामने आप को मजबूत गेम खेलना पड़ता है ।इस महामुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार है। हम बहुत संतुलित तरीके से सोचते हैं और हमारी संतुलित टीम है।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का कहना है कि, हमारी टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार है और पिछले रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रही है। पाक टीम के खिलाड़ी खुद को शांत रखना चाहते हैं और सिर्फ एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम पिछले रिकॉर्ड पर ध्यान नहीं देना चाहते। हम इस वर्ल्ड कप पर अपना ध्यान बनाए रखना चाहते हैं।
ओवरकॉन्फिडेंस में 1 दिन पहले ही पाक टीम घोषित
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों का नाम का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने की। टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को अंतिम 12 में शामिल नहीं किया।।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर।
पाकिस्तान :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हरीस रऊफ, हसन अली, शाहिद शाह अफरीदी और हैदर अली।