भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इससे पहले भाजपा ने तीन सूचियों के जरिए 79 नामों का ऐलान किया था। चौथी लिस्ट में भाजपा ने अधिकांश सिटिंग एमएलए और मंत्रियों को मौका दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी सीट से टिकट दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से वहीं वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को रेहली और मंत्री विश्वास सारंग को भोपाल की नरेला से टिकट दिया गया है। पार्टी ने तुलसीराम सिलावट को सांवेर, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, पाटन से अजय विश्नोई, इछावर से करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्री राजे, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को उम्मीदवार बनाया था। इस प्रकार भाजपा ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा की इस चौथी लिस्ट में ज्यादातर उन सीटों पर टिकट दिया गया है जिन पर पार्टी का पहले से ही कब्जा है।
कुल 57 सीटों में से छह एसटी के लिए सुरक्षित सीटें हैं। छह एससी के लिए सुरक्षित सीटें हैं। वहीं, 45 सामान्य सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। सभी 57 सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया गया है। इनमें से नौ विधायक ऐसे हैं जो 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। इन सभी ने बाद में पाला बदल लिया था और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। जैतपुर से विधायक मनीषा सिंह को इस बार जयसिंह नगर से टिकट दिया गया है। वहीं, जयसिंह नगर के विधायक जयसिंह मरावी को इस बार जैतपुर भेज दिया गया है।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।