एलएनसीटी ग्रुप ने इस साल अभी तक 2780 छात्रों का प्लेसमेंट कर रचा इतिहास, 1.12 करोड़ का उच्चतम पैकेज

एलएनसीटी ग्रुप ने इस साल अभी तक 2780 छात्रों का प्लेसमेंट कर रचा इतिहास, 1.12 करोड़ का उच्चतम पॉकेज

स्टोरी हाइलाइट्स

एलएनसीटी ग्रुप ने इस साल छात्रों के प्लेसमेंट का एक नया कीर्तिमान रच दिया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एलएनसीटी ग्रुप द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयनित छात्रों को सम्मानित करने के लिए कॉलेज कैम्पस में "ट्रायंफ-2023" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारावर्ष 2022-23के चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। एलएनसीटी ने 2780 प्लेसमेंट ऑफर्स के साथ मध्य भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी चयनीत छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल एलएनसीटी मैनेजमेंट के द्वारा प्रदान किए गए।

भोपाल। एलएनसीटी में हर साल की तरह वर्ष 2022-23 में भी प्लेसमेंट को लेकर यहां के छात्रों का जलवा कायम रहा है।  अभी तक एलएनसीटी से 2780 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है और सभी छात्रों को बेहतर पैकेज मिला है। लेकिन कुछ छात्रों को ऐसा पैकेज मिला है कि सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। एलएनसीटी के छात्र गंतव्य मालवीय, अंश श्रीवास्तव और अंजली परिहार को 1.12 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज मिला है। यह ऑफर उन्हें एमेजॉन ईयू कंपनी की तरफ से किया गया है।


रचित गोयल, हितेश कुमार साहू और चिराग राजानी को एमेजॉन में 44 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है। हर्ष कहार्ड को ब्लिंक इट ने 25 लाख रुपए सालाना का ऑफर दिया है। वृंदा मिश्रा का वालमार्ट में 23.4 लाख रुपए सालाना का पैकेज लगा है। ऋषभ सिंह को यूबीएस ने 21 लाख रुपए, आदर्श कुमार और सेजल गुप्ता को गूगल ने 17.7 लाख रुपए सालाना का ऑफर किया है। वहीं Zscaler में 4 छात्रों को 20 लाख रुपए सालाना और 6 छात्रों को vmware में 19.5 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है। सिस्को में 18 छात्रों का 17.6 लाख रुपए और Deutsche Bank में 16 छात्रों का 19.6 लाख सालाना के पैकेज पर चयन हुआ है।


दरअसल एलएनसीटी ग्रुप ने इस साल छात्रों के प्लेसमेंट का एक नया कीर्तिमान रच दिया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एलएनसीटी ग्रुप द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयनित छात्रों को सम्मानित करने के लिए कॉलेज कैम्पस में "ट्रायंफ-2023" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारावर्ष 2022-23के चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। एलएनसीटी ने 2780 प्लेसमेंट ऑफर्स के साथ मध्य भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी चयनीत  छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल एलएनसीटी मैनेजमेंट के द्वारा प्रदान किए गए।


सॉफ्टवेयर कंपनियों के साथ-साथ एलएनसीटी ग्रुप कोर कंपनी के द्वारा भी अपने छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत जेएसडब्ल्यू में 14 छात्र 9.5 सालाना, अदानी में 37 छात्र 6.5 सालाना, अशोक लेलैंड मैं 6 छात्र 5.5 सालाना और त्रिवेणी टर्बाइंस में 2 छात्र का 5.5 सालाना के पैकेज पर चयनित हुए है। एलएनसीटी ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट ने छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए कई मल्टीनेशनल कंपनियों से इंडस्ट्री टाइअप किए हैं, जिनके द्वारा छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है। इन कंपनियों में मुख्यतः सिस्को, EY, माइक्रोसॉफ्ट, PWC, विप्रो, इंफोसिस आदि शामिल है।


एलएनसीटी के प्रो. चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बताया कि इस साल 88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट गूगल, अमेजन, वालमार्ट, सिस्को, ब्लिंक इट, अडानी, जेएसडब्ल्यू, इंफोसिस, एचएसबीसी जैसी बड़ी कंपनियों में हुआ है। इस साल अब तक कुल (100 +)से ज्यादा कंपनियां जॉब्स ऑफर लेकर आ चुकी हैं।