पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर सीएम मोहन बोले - वह कांग्रेस का पाप है, जिसे इतने सालों से यूं ही छोड़ दिया गया था

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर सीएम मोहन बोले - वह कांग्रेस का पाप है, जिसे इतने सालों से यूं ही छोड़ दिया गया था

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। गुरुवार को इंदौर में उन्होंने कहा कि पीथमपुर में जो कचरा जलाया जा रहा है, वह कांग्रेस का पाप है, जिसे इतने सालों से यूं ही छोड़ दिया गया था। डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में ही पीथमपुर में कचरा जलाने का फैसला लिया गया और संबंधित कंपनी को लाइसेंस भी कांग्रेस ने ही दिया था।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। गुरुवार को इंदौर में उन्होंने कहा कि पीथमपुर में जो कचरा जलाया जा रहा है, वह कांग्रेस का पाप है, जिसे इतने सालों से यूं ही छोड़ दिया गया था। डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में ही पीथमपुर में कचरा जलाने का फैसला लिया गया और संबंधित कंपनी को लाइसेंस भी कांग्रेस ने ही दिया था।

चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 1956 से 2003-04 तक औद्योगिक विकास दर माइनस में रही थी। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के दौरान मध्य प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है और अब यह देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में शामिल है।

कमलनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि निवेश विश्वास से आता है और समिट में किए गए बड़े-बड़े दावे सच साबित होने चाहिए। कांग्रेस ने भाजपा शासन के दौरान मध्य प्रदेश में आए निवेशों पर भी सवाल उठाए थे।

इंदौर बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने के हाईकोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब बीआरटीएस की जगह चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से इंदौर के विकास को नई गति मिलेगी।