इंदौर। इंदौर के सेवाकुंज अस्पताल और एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज में दो दिन की एक 1.8 किलोग्राम वजन की बच्ची का ओसोफेगल एट्रेसिया और ट्रेकिओ-ओसोफेगल फिस्टुला का ऑपरेशन और इलाज किया है। बच्ची का जन्म एलएनसीटी अस्पताल में हुआ था। जन्म के बाद पता चला कि बच्ची की खाने की नली सांस के रास्ते चिपकी हुई थी। जिसका डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। बच्ची का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क किया गया। सेवाकुंज अस्पताल की डीन डॉ. साधना ने एनेस्थीसिया दिया और पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. संग्राम सिंह ने बच्ची की सर्जरी की। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है और डिस्चार्ज होने वाली है। बच्ची की सफल सर्जरी पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर श्री अनुपम चौकसे जी ने सर्जरी करने वाली डॉक्टरों की टीम, ओटी स्टाफ, एनआईसीयू स्टाफ, पेडिट्रिक और प्रसूति स्त्री रोग विभागों की टीमों को बधाई दी।
सेवाकुंज अस्पताल में 2 दिन की बच्ची की हुई सफल सर्जरी
- Published by Madhya Kesari
- Wed , 13 Apr 2022 07:03 AM IST
