BlackBerry 5G Smartphone: एक समय की लोकप्रिय मोबाइल फोन निर्माता ब्लैकबेरी (Blackberry) एक बार फिर चर्चाओं में है। लंबे समय बाद ब्लैकबेरी कंपनी वापसी करने करने को तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी नई कंपनी ऑनवर्ड मोबिलिटी (OnwardMobility) के तहत Blackberry कमबैक कर सकती है। बताया जा रहा है कि 2021 के अंत तक कंपनी अपने नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।
बतादें की TCL के साथ Blackberry की पिछले साल ही पार्टनरशिप खत्म हुई है, अभी कुछ महीनों पहले ही उसने OnwardMobility के साथ अपनी नई पार्टनरशिप की है। कंपनी के सीईओ पीटर फ्रेंक्लिन (Peter Franklin) ने यह बात कंफर्म की है कि इस साल Blackberry के स्मार्टफोन मॉडर्न फीचर्स के साथ फिजिकल कीबोर्ड (Physical Keyboard) के साथ आएंगे। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फिलहाल कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ मिल कर नए Blackberry 5G Smartphone पर काम कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को लेकर खबर सामने आई हो। पिछले साल भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था की कंपनी नॉर्थ अमेरिका (North America) और यूरोप (Europe) में वापसी करने वाली है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को कंपनी एशिया में भी लांच करेगी। नए स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी फीचर्स का खास ख्याल रखा जाएगा। साथ ही इसमें टॉप-ऑफ-द लाइन कैमरा हार्डवेयर (Top Of The Line Camera Hardware) मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।