बीजिंग, 21 मार्च (आईएएनएस)। वुलिंग होन्गगुआंग मिनी ईवी ने बिक्री के मामले में टेस्ला के मॉडल 3 को पछाड़ दिया है। दुनिया में टॉप-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जनवरी और फरवरी में इसकी सर्वाधिक बिक्री हुई है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में आकार में छोटे इन कारों की 36,000 से अधिक इकाइयां बिकीं, जबकि इस मुकाबले मॉडल 3 की करीब 21,500 इकाइयां बिकीं। फरवरी के महीने में भी होन्गगुआंग की 20,000 से अधिक इकाइयां बेची गईं, जबकि टेस्ला मॉडल 3 की केवल 13,700 इकाइयां ही बिक पाईं।
अकेले चीन में ही होन्गगुआंग मिनी ईवी 28,800 युआन यानि कि करीब 4,500 डॉलर में बिकीं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार को लेकर दावा किया गया है कि हर बार चार्ज के साथ यह 170 किलोमीटर (करीब 106 मील) तक की दूरी तय कर सकती है और प्रति घंटे की दर से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है यानि कि एक घंटे में 62 मील।
रिपोर्ट में कहा गया है, इसके स्पेसिफिकेशंस में 76.4 इंच का एक व्हीलबेस शामिल है, जिसकी लंबाई 115 इंच से कम और चौड़ाई 59 इंच है और यह लगभग 64 इंच की लंबाई में खड़ा होता है। इसका कुल वजन 1,466 पाउंड है। चीनी राज्य के स्वामित्व वाली ऑटोमोबाइल कंपनी एसएआईसी मोटर, वुलिंग मोटर और अमेरिकी कार निर्माण कंपनी जनरल मोटर्स ने आपसी सहयोग से इसे बनाया है, जिसे वुलिंग का नाम दिया गया है।
--आईएएनएस
एएसएन/एसकेपी