नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियालमी ने आज भारत में अपने दो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए है। अपनी एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए रियालमी ने एक्स7 5G और एक्स7 प्रो 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतरे है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में भारत में 5G के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है।
दो वेरियंट्स में आया एक्स7 5G
एक्स7 5G स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में लांच किया गया है। एक 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ। 6 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है और 8 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 21999 रुपए रखी गई है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर स्पेस सिल्वर और नेब्युला कलर में उपलब्ध करवाया है। फोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम, रियालमी डॉट कॉम या फिर मेनलाइन चैनलों के माध्यम से की जाएगी।
10 फरवरी से शुरू होगी एक्सी प्रो 5G की बिक्री
एक्स7 प्रो 5जी को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी में लॉन्च किया है। फंतासी और मिस्टिक ब्लैक कलर में आए इस फोन की कीमत कंपनी ने 29,999 रखी है। इस फोन की बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी।
कंपनी के सीईओ माधव सेठ में बताया को साल 2021 में हमने भारत में 5G के क्षेत्र में लीडर बनने का टारगेट रखा है। एक्स7 5जी सीरीज के साथ हमने अपने लक्ष्य की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है। देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 5G की पहुंच को आसान बनाने के लिए हम काम कर रहें है। इसलिए हम अलग-अलग कीमतों वाले 5जी स्मार्टफोन लाएंगे।