इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने का सही मौका, कीमतों में हुई 8 से 28 हज़ार रुपए तक की गिरावट

मध्य केसरी डेस्क। अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लेने का मन बना रहें है तो यह सही मौका है। टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में पहले के मुकाबले अब कुछ हद तक गिरावट देखी गई है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की कीमतें 8 हज़ार से लेकर 28 हज़ार रुपए तक कम हुई है।

लंबे समय से देश में बार-बार लॉकडाउन लगने से बाज़ार का हर वर्ग प्रभावित हुआ है, जिनमें से एक ऑटोमोबाइल सेक्टर भी है। लॉकडाउन के चलते वाहनों की खरीद में भी गिरावट देखी गई है। ऐसे में वाहनों की खरीद को बढ़ाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को कम करने के लिए वाहनों पर लगने वाले GST को कम कर दिय है।

इलैक्ट्रिक वाहनों पर पहले थी 12 प्रतिशत जी.एस.टी
बता दें, बीते दिन सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर जीएसटी दरों को घटा दिया है। पहले इलैक्ट्रिक वाहनों पर 12% GST लगती थी जिसे सरकार ने 7% घटा दिया है। अब सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को मात्र 5% GST ही चुकाना पड़ेगा।

कीमतों में हुई 8 से 28 हज़ार रुपए तक की गिरावट
सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में टैक्स की दरें कम होने से, सभी वाहनों की कीमत में गिरावट देखी गई है। वाहनों पर GST की दरें कम होने से वाहनों की कीमतों में 8 हज़ार से 28 हज़ार रुपए तक की गिरावट हुई है।

टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों में यह हैं कुछ बेहतर विकल्प

यदि आप इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदने का विचार कर रहें हैं, तो बाजार में उपलब्ध यह हैं कुछ बेहतर विकल्प।

(1) रिवोल्ट RV 400
रिवोल्ट मोटर्स कंपनी की RV400 पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। जिसमे दो वेरिएंट हैं, RV400 टॉप वेरिएंट है और RV300 बेस वेरिएंट। रिवोल्ट RV 400 बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, नार्मल और स्पोर्ट मोड हैं। कंपनी ने RV400 की कीमत में करीब 28,200 रुपये की कटौती की है। इससे पहले RV 400 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपए थी, जो कि अब कीमतें घटने के बाद 62,599 हो गई है। कंपनी RV 400 बाइक के साथ 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है।

(2) हीरो ऑप्टिमा ER
हीरो ऑप्टिमा ER ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी लगाई है। ऐसा कंपनी का दावा है स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चलेगी। LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत 78,640 रुपए (एक्स शोरूम कीमत) थी। इसमें सब्सिडी के बाद कीमत में 33% कम हुई है। अब यह 58,980 रुपए में मिलेगी। हीरो ऑप्टिमा ER कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस आने-जाने के इस्तेमाल के लिए बनाया है।

(3) हीरो फोटोन HX
हीरो फोटोन HX की कीमत में 12% तक की कमी आई है। पहले इसकी कीमत 79,940 रुपए थी। सब्सिडी मिलने के बाद अब इसकी कीमत 71,449 रुपए हो गई है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइटिंग और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

(4) ओकिनावा iPraise+
कंपनी ने ओकिनावा i-Praise की कीमत में 7,200 से लेकर 17,900 रुपए की कटौती हुई है। पहले इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए थी। अब इसकी कीमत 107,800 से 97,100 रुपए तक हो गई है। ओकिनावा i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में मॉनिटरिंग फीचर के जरिए राइडर ब्रेकिंग, एसीलरेशन, टर्न्स और स्पीडिंग पर निगाह रखी जा सकती है। इसके लिए अलग से ऐप भी डेवलेप किया गया है। ओकिनावा इको एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ हीइसमें SOS नोटिफिकेशन सेफ्टी फीचर है, जिसके जरिए  इमरजेंसी के हालात में लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज और ईमेल पहुंच जाएगा। कंपनी ने इसके 3 अलग कलर्स, ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक, ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक रंग में लॉन्च किया है।