इंतजार खत्म! यह है Samsung Galaxy Z Flip3 की लॉन्च डेट, पुराने मॉडल से होगा काफी सस्ता

डिजिटल डेस्क, मध्य केसरी। मोबाईल फोन निर्माता कंपनी Samsung अपना फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन Galaxy Z Flip3 अगस्त की 3 तारीख को लॉन्च कर सकता है। पुराने फोल्डेबल मॉडल की तुलना में इस स्मार्टफोन की कीमत कम रहने की उम्मीद जताई जा रही है। गिज़ोमचाइना ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह स्मार्टफोन शुरुआती कीमत $999 यानी करीबन 73 हजार 581 रुपए या $1099 यानी लगभग 80 हजार 947 रुपए के साथ आ सकता है।

रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन का डिजाइन तो पता चल गया है, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक सामने नही आ पाई है।

एक लीक प्रोमो वीडियो से पता चला है की Galaxy Z Flip3 डुअल-टोन डिजाइन और कई कलर्स में आ सकता है। यह कलर्स ग्रे, व्हाइट, पर्पल, ग्रीन, ब्लैक, बेज, ब्लू और पिंक हो सकते है।

Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन में 1.83 इंच का बड़ा बाहरी डिस्प्ले हो सकता है। फोन डुअल-कैमरा हो सकता है, जिसमे 12 MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्राइडाइड स्नैपर हो सकता है। स्मार्टफोन में इंटरनल स्क्रीन में 10MP का सेल्फी कैमरा के साथ पंच-होल डिजाइन मिल सकता है। फोन अर्मर फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।