इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन का खेल

लंदन, 4 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद डाले बिना दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बनाए थे और वह न्यूजीलैड के स्कोर से 267 रन पीछे चल रही है। इंग्लैंड की तरफ से रोरी बर्न्‍स 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 59 रन और कप्तान जोए रूट 112 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

आज सुबह से यहां हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल बाधित हुआ और पहले तथा दूसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं डाली सकी। बीच-बीच में बारिश रूकने के बाद खेल कराने की संभावना दिखते ही फिर बारिश होने के कारण तीसरे दिन के मैच को कराना संभव नहीं हो सका और अंत में अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा की। तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन मैच को कुछ ज्यादा समय तक कराया जा सकता है और दोनों दिन 98-98 ओवर फेंके जा सकते हैं।

इससे पहले, दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन की शानदार पारी के दम पर 378 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और काइल जैमिसन ने डॉमिनिक सिब्ले को खाता खोले बिना तथा टिम साउदी ने जैक क्राव्ली (2) को पवेलियन भेज मेजबान टीम को शुरूआती झटके दिए थे।

इंग्लैंड को बर्न्‍स और रूट ने शुरूआती झटकों से उबारा था और स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर डाली थी। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह धूलने के बाद बर्न्‍स और रूट पर चौथे दिन शनिवार को टीम को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी होगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम मेजबान टीम को पहली पारी में जल्द समेट कर लीड लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में साउदी और जैमिसन ने अबतक एक-एक विकेट लिए हैं।

--आईएएनएस
एसकेबी/एएनएम