थाने में महिलाओं ने घेरा तो गाड़ियों में बैठकर रफू-चक्कर हो गये नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, यह था पूरा मामला

थाने में महिलाओं ने घेरा तो गाड़ियों में बैठकर रफू-चक्कर हो गये नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, यह था पूरा मामला

स्टोरी हाइलाइट्स

मंगलवार को भोपाल के टीटी नगर थाने में अजीब स्थिति निर्मित हुई जब नर्सिंग मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे थाने में आवेदन देने गये थे। तभी थाने में महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाएं थाने पहुंच गयीं और उमंग सिंघार व हेमन्त कटारे के खिलाफ जोर-जोर से नारे लगाने लगीं। उमंग और हेमन्त को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो- गिरफ्तार करो

भोपाल। मंगलवार को भोपाल के टीटी नगर थाने में अजीब स्थिति निर्मित हुई जब नर्सिंग मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे थाने में आवेदन देने गये थे। तभी थाने में महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाएं थाने पहुंच गयीं और उमंग सिंघार व हेमन्त कटारे के खिलाफ जोर-जोर से नारे लगाने लगीं। उमंग और हेमन्त को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो- गिरफ्तार करो| महिलाओं का कहना था कि ये दोनों नेता महिलाओं के प्रति अच्छी भावनाएं नहीं रखते हैं। दोनों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हो चुके हैं। कटारे के खिलाफ बलात्कार और अपहरण का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। महिलाओं की आक्रमकता को देखकर दोनों कांग्रेसी नेता टीटी नगर थाने से भागते नजर आये और तेजी से अपनी कार में बैठकर निकल गये।


महिलाओं ने कहा सिंघार और कटारे महिला विरोधी

महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की श्रीमती सुषमा चौहान, सुनीता प्रमोद शुक्रवारे, सतविंदर कौर, रोहिणी सिंह, सरिता सिटोके, शोभा वाघ आदि ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे का व्यवहार महिलाओं व युवतियों के प्रति अशोभनीय व अपमानजनक रहा है और दोनों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हो चुके हैं।


महिलाओं ने दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने दिया ज्ञापन

महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाओं ने टी टी नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर दोनों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि उमंग सिंघार के खिलाफ इंदौर की एक महिला ने बलात्कार, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं के अंतर्गत नवगाओं थाना जबलपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसी प्रकार इंदौर की ही एक अन्य महिला ने मध्यप्रदेश विशेष न्यायाधीश भोपाल में प्रकरण दर्ज किया था, जिसमें उमंग सिंघार द्वारा 9 लाख रूपयों की धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा किया गया था परन्तु उमंग सिंघार द्वारा अपनी राजनैतिक पहुंच और आपराधिक चरित्र के बलपूर्वक उक्त महिला को डरा धमका कर उससे वह प्रकरण वापिस करवा लिया था।


महिलाओं ने की तुंरत गिरफ्तारी की मांग

महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे के खिलाफ एक युवती ने भोपाल के महिला थाने में अपराध क्रमांक 35/2018 के अंतर्गत धारा 342, 376 ए, 376 (2) (एन), 506 भारतीय दंड संहिता (45 of 1860) व अपराध क्रमांक 27/2018 अंतर्गत धारा 365, 384, 386, 506,120-बी भारतीय दंड संहिता (45 of 1860) अपराध दर्ज है। इसके साथ हेमन्त कटारे पर अनेक थानों में प्रकरण दर्ज हैं और उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है। वे अभी फरार चल रहे हैं इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये।


महिलाओं ने लगाए कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के नारे

महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाओं ने जब नारे लगाये कि उमंग और हेमन्त को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो- गिरफ्तार करो तो दोनों नेता भागते नजर आये और तुरंत अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर रफू-चक्कर हो गये।